झज्जर में ट्रक से नीचे गिरकर यूपी के ड्राइवर की मौत

झज्जर में ट्रक से नीचे गिरकर यूपी के ड्राइवर की मौत
X
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के टाण्डा ज़िला रामपुर निवासी मोहम्मद इफ्तिखार अली के तौर पर हुई है। वह बृहस्पतिवार को यूपी से चावल लेकर झज्जर पहुंचा था।

झज्जर। उत्तर प्रदेश से चावल लेकर पहुंचे ट्रक चालक की चावल से तिरपाल हटाते समय गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के टाण्डा ज़िला रामपुर निवासी मोहम्मद इफ्तिखार अली के तौर पर हुई है। जांच अधिकार मिथुन कुमार ने बताया कि इफ्तिखार अली ट्रक ड्राइवर का काम करता था।

वह बृहस्पतिवार को यूपी से चावल लेकर बेरी में पहुंचा था। जब वह चावल उतारने के लिए ट्रक से तिरपाल हटा रहा था तो अचानक वह ट्रक से नीचे गिर गया। गम्भीर रूप से घायल इफ्तिखार अली को बेरी के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया।

Tags

Next Story