क्रॉकरी व्यापारी का ड्राइवर 27.50 लाख रुपये लेकर फरार, पुलिस ने घेरा तो ऊपर चढ़ाई कार

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
मानसरोवर कालोनी के क्राेकरी व्यापारी का ड्राइवर फिल्मी स्टाइल में अपने ही मालिक के 27 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। जीपीएस की वजह से वह मोहाना सोनीपत में पकड़ा गया तो पुलिस कर्मियों के पैर पर कार का टायर चढ़ा कर कार को कुछ दूरी पर छोड़ दिया। इसके बाद वह पैदल ही कैश लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने उसे एक दिन पहले ही साथी कर्मचारी के साथ हिसार रुपये लाने के लिए भेजा था। आरोपित न्यू तेज कालोनी का रहने वाला है। पुलिस आरोपित के परिवार से पूछताछ कर रही है। उसे तलाश किया जा रहा है।
किला रोड चौकी में दी शिकायत में कर्ण कटारिया निवासी मानसरोवर कालोनी ने बताया कि उसका दिल्ली करोल बाग में क्राकरी का व्यापार है। 23 जून को चार बजे ड्राइवर विकास निवासी न्यू तेज कालोनी व स्टाफ कर्मचारी दिनेश निवासी कबीर कालोनी को स्वीफ्ट कार में दोनों को हिसार से 27 लाख 50 हजार रुपये लाने के लिए भेजा था। वह दोनों हिसार से रुपये लेकर रोहतक आ गए। रात को नौ बजे दिनेश का फोन आया कि टिंकू ढाबा के पास में विकास ने उसे खाना लेने के लिए उतार दिया। खाना लेकर वह गाड़ी के पास वापस आया तो विकास गाड़ी में रखे रुपये लेकर भाग गया। गाड़ी में जीपीएस लगा होने के कारण उसकी लोकेशन उन्हें पता लग गई।
वह अपनी कार में पीछा करते हुए मोहाना फ्लाईओवर तक जा पहुंचे, जहां लोकल पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान विकास कार में बैठा मिला, वह उस समय शराब पी रहा था। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस कर्मियों के पैर पर टायर चढ़ा दिया और भाग गया। इसके बाद कुछ दूरी पर कार छोड़कर कैश समेत पैदल भाग गया। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका है। ओल्ड सब्जी मंडी और सीआईए की पुलिस आरोपित की तलाश कर रही हैं। वह न्यू तेज कालोनी का रहने वाला है और उसके परिवार में उसकी पत्नी, दो बच्चों समेत माता पिता और भाई है। पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर रही है।
5 साल से कर रहा था काम
व्यापारी ने बताया कि विकास उनके पास पांच साल से काम कर रहा है। उन्हें इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि वह उनके साथ इतनी बड़ी वारदात कर सकता है। उसने कभी बीच में कोई बड़ी गलती नहीं की, जिसकी वजह से उस पर विश्वास हो गया था। उन्होंने बताया कि यह रुपया क्रोकरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी से एडवांस के तौर पर लाया गया था।
जल्द गिरफ्तार करेंगे
आरोपित युवक 27 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। युवक की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -बजे सिंह, थाना प्रभारी ओल्ड सब्जी मंडी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS