चालक की तबीयत बिगड़ी, पेड़ से जा टकराई रोडवेज बस

चालक की तबीयत बिगड़ी, पेड़ से जा टकराई रोडवेज बस
X
हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं वहीं सूचना मिलने पर रोडवेज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बस चालक को रतिया के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।

हरिभूमि न्यूज. रतिया ( फतेहाबाद )

फतेहाबाद रोडवेज डिपो की एक बस के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं वहीं सूचना मिलने पर रोडवेज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बस चालक को रतिया के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को फतेहाबाद रोडवेज डिपो की एक सरकारी बस बुढलाडा से रतिया की तरफ आ रही थी। इस बस पर चालक के तौर पर भरत सिंह की ड्यूटी थी जबकि परिचालक के तौर पर सहदेव की ड्यूटी लगी हुई थी और बस में काफी सवारियां भी थी। गांव मंडेरणा के पास अचानक बस चालक भरत सिंह को चक्कर आने लगे और इस दौरान वह सवारियों का बचाव करने के लिए जब बस को साइड पर लगाने लगा तो बस सड़क किनारे कीकर के पेड़ से टकरा गई। बस की स्पीड कम होने के कारण काफी बचाव हो गया लेकिन फिर भी कई सवारियों को मामूली चोट लग गई। परिचालक ने इसकी सूचना तुरंत रतिया बस अड्डे पर कार्यरत कर्मचारियों को दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस को सूचना दे दी और खुद भी मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान जिन सवारियों को मामूली चोटें आई थी उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और उनको अपने साथ अस्पताल में ले गए। बस चालक भरत सिंह को रोडवेज कर्मी रतिया के नागरिक अस्पताल में ले आए जहां पर उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। इस बारे में जब बस अड्डा इंचार्ज हवा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज चालक भरत सिंह को कुछ समय से हार्ट की शिकायत थी और आज जब वह बुढलाडा से रतिया आ रहा था तो उसे दौरे के लक्षण दिखाई दिए जिस कारण उसकी स्थिति बिगड़ गई और बस पेड़ से टकरा गई। बस चालक को इलाज के लिए अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।

Tags

Next Story