Toll Tax बचाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवा रहे वाहन चालक, इस तरह आ रहे पकड़ में

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
टोल टैक्स बचाने के लिए अब लोगों ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इन दस्तावेजों के सहारे कुछ लोग तो अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन कुछ पकड़ में भी आ रहे हैं। सिरसा के साथ लगने वाले भावदीन टोल प्लाजा पर हर रोज इस तरह के मामले आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक समझौते के तहत भावदीन टोल प्लाजा के निकटवर्ती गांवों जोधकां, सुचान व भावदीन के ग्रामीणों को टोल टैक्स में छूट दी गई है। तीनों गांवों के लोग आधार कार्ड दिखाकर फ्री में टोल क्रॉस कर सकते हैं।
अब लोगों ने टोल क्रॉस करने के लिए आधार कार्ड भी फर्जी बनाने शुरू कर दिए हैं। यही नहीं उपायुक्त कार्यालय केे नाम पर भी फर्जी कार्डों के सहारे टोल बचाने के कुप्रयास किए जा रहे हैं जो पकड़ में भी आ रहे हैं। भावदीन टोल के प्रभारी शीशपाल के मुताबिक उन्होंने तीन गांवों के लोगों को एक समझौते के तहत आधार कार्ड के आधार पर टोल नि:शुल्क कर रखा है। पिछले काफी समय से हर रोज कोई न कोई फर्जी आधार कार्ड के जरिये टोल क्रॉस करने की कोशिश करता है, लेकिन वह पकड़ में आ जाता है। जब उनसे गंभीरता से दस्तावेज की पूछताछ की जाती है तो वे दस्तावेज छोड़कर भाग जाते हैं। अब तक इस तरह के फर्जी आईडी के जरिये टोल क्रॉस करने की फिराक में कई लोग सहारा ले चुके हैं और वे अब तक सैकड़ों फर्जी दस्तावेज इस तरह के पकड़ चुके हैं।
मामला संज्ञान में नहीं : एसपी
उधर, फर्जी आधार कार्ड बनाकर टोल क्रॉस करने के बारे में एसपी डॉ. अर्पित जैन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले उनके संज्ञान में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आधार कार्ड में फोटो एडिड कर फर्जी दस्तावेज बनाने का प्रयास करते हैं, जिन पर पुलिस की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में हेर-फेर की शिकायतें उनके पास आई थी, जिसको उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। एसपी डॉ. जैन ने कहा कि पुलिस इस तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS