दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 15 एकड़ जमीन पर बनेगा ड्राइविंग स्कूल

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 15 एकड़ जमीन पर बनेगा ड्राइविंग स्कूल
X
इसको लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव शत्रुजीत कपूर ने वीडियो क्रांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग लेते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह व डीटीओ गजेन्द्र सिंह से पूरी जानकारी भी ली है। एसीएस ने इसका पूरा खाका तैयार करने का आदेश दिया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

प्रदेश सरकार की तरफ से दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित आनंदपुर के साथ लगते दो गांव ओढ़ी व चांदुवास की सीमा में ट्रांसपोर्ट डिर्पामेंट की खाली पड़ी 26 एकड़ 4 कनाल जमीन में से 15 एकड़ भूमि पर ड्राइविंग स्कूल व रिसर्च सेंटर बनाए जाने की तैयारी है। इसको लेकर शुक्रवार की देर शाम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव शत्रुजीत कपूर ने वीडियो क्रांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग लेते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह व डीटीओ गजेन्द्र सिंह से पूरी जानकारी भी ली है। एसीएस ने इसका पूरा खाका तैयार करने का आदेश दिया है। वहीं डीसी यशेन्द्र सिंह ने इस ड्राइविंग स्कूल में हॉस्टल की सुविधा व मेस की व्यवस्था करने की भी मांग की है, जिससे ट्रैनिंग के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।

दरअसल, काफी सालों से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव आनंदपुर, ओढ़ी व चांदुवास की सीमा में करीब 26 एकड़ 4 कनाल जमीन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन का उपयोग अब मोटर ट्रैनिंग ड्राइविंग स्कूल को बनाने में किया जाएगा। काफी समय से इसको लेकर मुख्यालय पर खाका तैयार किया जा रहा था। अतिरिक्त मुख्य सचिव शत्रुजीत कपूर के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने इस ड्राइविंग स्कूल को बवनाने के लिए कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।

हादसों को लेकर रिसर्च भी होगा

हाइवे पर बनने वाले इस ड्राइविंग स्कूल में कई तरह की सुविधा होगी। बढ़ते हादसों को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार होने के साथ ही हादसों को लेकर रिसर्च भी होगा। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर होने टेस्ट भी यहीं होंगे। इतना ही नहीं होस्टल व मेस की सुविधा भी यहां मिलेगी।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की जमीन हाइवे पर है। इस जमीन पर मोटर ड्राइविंग स्कूल को खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसका खाका भी तैयार हो जाएगा। जिसमें काफी सारी सुविधाएं मिलेगी। -गजेन्द्र कुमार, डीटीओ, रेवाड़ी।


Tags

Next Story