हिसार में गिरे ओले, रेवाड़ी-सिरसा में बूंदाबांदी, इन जिलों में भी बरस सकते हैं मेघा

हिसार में गिरे ओले, रेवाड़ी-सिरसा में बूंदाबांदी, इन जिलों में भी बरस सकते हैं मेघा
X
अगले तीन घंटों में बारिश (rain )होने की संभावनाएं है। हालांकि रेवाड़ी व सिरसा में बारिश शुरू हो चुकी है। साथ ही अन्य जिलों में तेज हवाएं व बिजली चमक देखी जा सकती है।

मौसम परिवर्तन के साथ-साथ रविवार (Sunday) को ओले व बारिश की बूंदाबांदी ने हवाओं को ओर भी ठंडा कर दिया। हिसार में जहां ओलावृष्टि हुई तो रेवाड़ी व सिरसा में मेघा बरसे। हिसार के बालसमंद, आजाद नगर, गांव धीरणवास, रावलवास व आर्य नगर में रविवार शाम को जहां जमकर ओलावृष्टि हुई तो रेवाड़ी व सिरसा में तेज बारिश ने मौसम परिवर्तन कर दिया।

हालांकि इन ओलावृष्टि के साथ आई बारिश ने दीपावली के कारण हुए प्रदूषण के स्तर को काफी कम कर दिया है लेकिन बारिश ने सर्दी के स्तर को और भी तेज कर दिया है। परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में कंपकंपाती सर्दी लोगों को अपना मिजाज दिखा सकती है। हिसार के चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे में अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

Tags

Next Story