डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ये देखते ही अधिकारियों को लगाई फटकार

डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ये देखते ही अधिकारियों को लगाई फटकार
X
डीआरएम आरसी जैन सोमवार को अपनी स्पेशल गाड़ी से बहादुगढ़ से होते हुए रोहतक जंक्शन पर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे। यहां लगभग आधा घंटा रूकने के बाद वह जींद के लिए रवाना हो गए। रोहतक जंक्शन पर पर अपनी स्पेशल गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने जंक्शन पर स्टेशन परिसर, पावर कैबिन, रनिंग रूम, बुकिंग ब्रांच, वेटिंग रूम और लोको लॉबी का निरीक्षण किया।

डीआरएम आरसी जैन सोमवार को अपनी स्पेशल गाड़ी से बहादुगढ़ से होते हुए रोहतक जंक्शन पर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे। यहां लगभग आधा घंटा रूकने के बाद वह जींद के लिए रवाना हो गए। रोहतक जंक्शन पर पर अपनी स्पेशल गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने जंक्शन पर स्टेशन परिसर, पावर कैबिन, रनिंग रूम, बुकिंग ब्रांच, वेटिंग रूम और लोको लॉबी का निरीक्षण किया।

डीआरएम आरसी जैन अधिकारियों के लाव-लश्कर के साथ निरीक्षण के लिए रोहतक रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए स्टेशन पर कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही बुकिंग ब्रांच में पहुंचने के बाद डीआरएम की नजर सबसे पहले वहां की सफाई व्यवस्था पर पड़ी।

बुकिंग ब्रांच में सफाई व्यवस्था को देख डीआरएम खफा हो गए औैर उन्होंने वहां मौजूद रेलवे कर्मचारियों को फटकार लगाई और इसके बाद बुकिंग ब्रांच में साफ-सफाई नहीं होने का कारण पूछा। ब्रांच में मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले कुछ दिनों से यहां सफाईकर्मी नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से साफ-सफाई में थोड़ी परेशानी हो रही है। रेलवे कर्मचारियों के इसी जवाब के बाद डीआरएम ने बुकिंग ब्रांच में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए।

डीआरएम के निरीक्षण के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से सभी वाहनों को हटवा दिया था। जैसे ही अधिकारी स्टेशन से रवाना हुए वैसे ही स्टेशन परिसर में एक बार फिर से वाहनों का कब्जा हो गया। हकीकत यह है कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं तो जीआरपी व आरपीएफ के जवान अपनी गर्दन बचाने के लिए वाहनों को हटवा देते हैं इसके बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है।

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन पर डीआरएम के निरीक्षण के दौरान उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि रेलवे काॅलोनी में सफाई व्यवस्था नहीं है। इसका समाधान कराया जाए। इसके अलावा लॉबी पर 150 रनिंग कर्मचारी है, लेकिन सरकारी आवास नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

समस्या के समाधान के लिए लोको पुल के व्यवस्था कराई जाए। रनिंग स्टाफ के लिए स्थाई पार्किंग नहीं है। जिससे वाहन चोरी हो रहे हैं। वहीं रेलवे के स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाना चाहिए। किसी अन्य निजी अस्पताल को भी पैनल में लिया जाए। कर्मचारियों ने अन्य समस्याएं भी डीआरएम के समक्ष रखीं। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष बिजेंद्र कौशिक, सचिव नरेश राठी और ईश्वर आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story