साेनीपत : ड्रग्स कंट्रोल टीम ने मेडिकल स्टोर पर की रेड, मिलीं नशीली दवाइयां, स्टोर सील

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
नशे के खिलाफ (Against drugs) चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग्स कंट्रोलर (Drugs controller) टीम ने शुक्रवार देर शाम शहर के ककरोई रोड स्थित सोनीपत मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर संदीप व नोरकोटिक्स सेल इंचार्ज योगेंद्र ने काफी देर जांच की तो नशीली दवाएं व एविल के वायल मिले। अवैध तरीके से नशीली दवाएं (Narcotic drugs) मिलने के कारण कार्रवाई करते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। टीम ने इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक (Medical store Operator) का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिखा है।
ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप व नारकोटिक्स सेल इंचार्ज योगेंद्र ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर ककरोई रोड स्थित सोनीपत मेडिकल स्टोर पर देर सायं रेड की। ककराई चौक के पास स्थित सोनीपत मेडिकल स्टोर पर काफी देर तक चली जांच में एल्प्राजोलाम की टेबलेट, एविल के वायल मिले हैं। जांच में नशीली दवा की करीब 200 टेबलेट मिली। जबकि एविल के करीब 50 वायल मिले। इन दवाओं का युवा नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं। शहर में इस तरह से लगातार नशीली दवाई बेची जा रही हैं। जिससे युवाओं की मौत हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS