ड्रग फ्री सिरसा मुहिम : मैराथन में बच्चों के साथ दौड़े अधिकारी

- ड्रग फ्री सिरसा मुहिम को सफल बनाने का लिया संकल्प
- दौड़ लगाकर नशा से दूर रहने का दिया संदेश
हरिभूमि न्यूज़ सिरसा । ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन में खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व शहर वासियों ने जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन दौड़ को जिला उपायुक्त पाथ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, सहायक आयुक्त यश जालुका, एएसपी दीप्ति गर्ग, एसडीएम राजेंद्र कुमार ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने दौड़ में भाग लेने के साथ ही उपस्थित सदस्यों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलवाई।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मैराथन दौड़ के उद्देश्य को सार्थक करते हुए सभी खिलाड़ी अपने साथियों को नशा न करने का संदेश दें। इसके साथ-साथ ड्रग्स फ्री सिरसा मुहिम को हर हाल में सफल बनाने का संकल्प लें। स्वस्थ शरीर से ही खुशहाल समाज का निर्माण संभव है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर जिला सिरसा को इस नशे की बीमारी से बचाना होगा। युवा इस नशा रूपी बुराई से बचे। न तो स्वयं नशा करें और न अन्य लोगों को नशा करने दें। युवाओं का सही मार्गदर्शन करना जरूरी है। जिलावासी नशा को जड़ मूल से मिटाने का प्रण लेते हुए सिरसा को नशा मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें।
नशे के खिलाफ एकजुटता जरूरी : डाॅ. अर्पित जैन
पुलिस अधीक्षक डाॅ. अर्पित जैन ने कहा कि नशे के खिलाफ एकजुटता जरूरी है। इस लड़ाई में नागरिक जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन जिला को नशा मुक्त करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। नशा को लेकर जागरुकता जरूरी है। नशा एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है। जो लोग नशा छोड़ चुके हैं, वे आगे आकर अपने अनुभव समाज में साझा करें, ताकि दूसरे लोग जो नशा करते हैं, उनसे प्रेरित होकर नशा छोड़ सकें। नशा बेचने वालों की सूचना देने में नागरिक बेहिचक आगे आएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।
ये रहे मैराथन के विजेता
5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरु होकर बाबा भूमण शाह चौक, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक होते हुए वापस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में संपन्न हुई। ड्रग्स फ्री सिरसा मुहिम के तहत आयोजित 5 किलोमीटर मैराथन के दौरान लड़कों में स्टेडियम से दारा प्रथम, मुकेश द्वितीय तथा गांव मीरपुर से अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लड़कियों में मेला ग्राउंड से सुमन प्रथम, गांव बणी से कोमल द्वितीय तथा गांव खुवाली से रितु तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को उपायुक्त ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS