Jind में 546 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Jind में 546 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
X
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव कोथ कला निवासी जय भगवान के रूप में हुई। उचाना थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jind News : डिटेक्टिव स्टाफ ने गांव खापड़ से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 546 ग्राम चरस बरामद की है। उचाना थाना पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर से जांच शुरू कर दी है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिलेगी कि गांव कोथ कला निवासी जय भगवान नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह नशे के साथ गांव खापड़ आने वाला है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ में गांव से कोथ कला की तरफ जाने वाले रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक व्यक्ति वहां पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 546 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव कोथ कला निवासी जय भगवान के रूप में हुई। उचाना थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Jind : रिश्ते के चाचा तथा पड़ोसी ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

Tags

Next Story