सवा करोड़ की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से अंबाला में करता था सप्लाई

सवा करोड़ की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से अंबाला में करता था सप्लाई
X
आरोपी की पहचान अंबाला छावनी के पूजा विहार वासी तेज प्रताप सिंह उर्फ ट्विंकल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

सीआइए-2 ने स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब सवा करोड़ रुपए की स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान अंबाला छावनी के पूजा विहार वासी तेज प्रताप सिंह उर्फ ट्विंकल के रूप में हुई है। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तेज प्रताप सिंह ड्रग्स सप्लाई का धंधा करता है। पहले भी इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक सीआईए टू की टीम को रविवार को तेजप्रताप के जरिए अंबाला में स्मैक की एक बड़ी खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। तब सीआईए टू की टीम छावनी एरिया में दल्लिी-चंडीगढ़ जीटी रोड पर गश्त कर रही थी।

पुलिस को यह पता चला था कि आरोपी दल्लिी से स्मैक खरीदकर लाने के बाद अंबाला छावनी एरिया में उसकी सप्लाई कर रहा है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी गाड़ी में गांव दुखेड़ी की तरफ से जीटी रोड मोहड़ा की तरफ आएगा। इसके बाद जांच टीम ने जीटी रोड पर पुल के नीचे नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। जांच के दौरान ही पुलिस ने आरोपी तेज प्रताप उर्फ ट्विंकल को काबू कर लिया। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 310 ग्राम स्मैक बरामद की की गई। मार्केट में इस स्मैक की कीमत सवा करोड़ रुपये आंकी गई है। पड़ाव थाने में आरोपी तेज प्रताप सिंह उर्फ ट्विंकल के खिलाफ धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी जश्नदीप सिंह ने बताया कि अब आरोपी को गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story