नशा तस्करी : प्रतिबंधित नशीली गोलियाें समेत बाइक सवार गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : कैथल
एंटी नारकोटिक सैल कैथल ने नशीली टैबलेट का धंधा करने वाले आरोपी को काबू कर लिया। उसके कब्जे से अल्प्राजोलम व ट्रामाडोल नामक कुल 12100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार की अगुवाई में एएसआई मनजीत सिंह की टीम सायंकालीन गश्त दौरान जींद कैथल रोड पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि बालू निवासी मंदीप जो गांव पेगा में मेडिकल की दुकान करता है और नशीली दवाइयां बेचता है। आज मनदीप अपनी बाइक पर किठाना से कैथल नशीली दवाइयां लेकर जाएगा। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जींद कैथल रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर बाद बाइक पर आए सदिंग्ध बालू निवासी मनदीप उर्फ मोनू को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल राजबीर महंत के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक बैग से अल्प्राजोलम की 9600 व ट्रामाडोल की 2500 नशीली गोलियां बरामद हुई। थाना राजौंद में मामला दर्ज करके चौकी किठाना से मौके पर पहुंचे एएसआई कुलदीप सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS