नशा तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़: सवा करोड़ की हेरोइन सहित 1 गिरफ्तार, दिल्ली से हो रही थी सप्लाई

नशा तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़: सवा करोड़ की हेरोइन सहित 1 गिरफ्तार, दिल्ली से हो रही थी सप्लाई
X
जांच टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली से हेरोइन तस्करी कर अंबाला में सप्लाई कर रहा है। इसी वजह से पुलिस ने आरोपी को नशे की खेप के साथ पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे नंबर 44 के पास नाकाबंदी की।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार ठोस कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद नशा तस्करी का कारोबार बंद नहीं हो पा रहा। अब पुलिस ने 260 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। नशे की कीमत सवा करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए टू ने सूचना के आधार पर अब थाना पड़ाव एरिया के नेशनल हाइवे नंबर 44 के पास हुडा पार्क से आरोपी कुलभूषण उर्फ अजय को काबू किया है। अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाले अजय से पुलिस ने 260 ग्राम हेरोइन जब्त की है। अब उसके खिलाफ पड़ाव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में गहन पूछताछ के लिए अब पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।

एसपी ने बताया कि जांच टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली से हेरोइन तस्करी कर अंबाला में सप्लाई कर रहा है। इसी वजह से पुलिस ने आरोपी को नशे की खेप के साथ पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे नंबर 44 के पास नाकाबंदी की। यहां काफी देर तक तलाशी अभियान चलाने के बाद पुलिस ने कुलभूषण उर्फ अजय को काबू कर लिया। पहले तो आरोपी ने जांच टीम को चकमा देने का प्रयास किया। मगर मुस्तैद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अब पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।

एसपी ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ 1 जनवरी 2022 से निरंतर खास अभियान चलाया जा रहा है। अब तक नशा तस्करी के 128 मामले दर्ज कर 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से5 किलो 64 ग्राम 904 मिलीग्राम हेरोइन, 15 किलो 659 ग्राम 67 मिली ग्राम अफीम, 17 क्विंटल 36 किलो 872 ग्राम चूरापोस्त, 29 किलो 927 ग्राम गांजा, 233 ग्राम चरस 65629 नशीली गोलियां, 9824 नशीले कैप्सूल व 1950 नशीले इंजेक्शनों के साथ 95 सिरप बोतल भी जब्त की जा चुकी हैं।

Tags

Next Story