Jail में नशे की तस्करी : कोसली गए बंदी से लौटने पर चप्पलों की एड़ियों से अफीम व सुल्फा बरामद

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नसीबपुर जेल में हवालाती बंदी प्रदीप उर्फ तुररी निवासी कोहारड (कोसली) को पुलिस जब कोसली कोर्ट में पेश के बाद वापस लेकर आई तो तलाशी में उसकी चप्पलों से सुल्फा एवं अफीम बरामद हुए। यह सुल्फा एवं अफीम पॉलीथीन में पैकेट बनाकर चप्पल की ऐडि़यां काटकर उसमें छुपाकर रखी गई थी। जिला जेल की शिकायत पर सिटी पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध नारकोटिक्स अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी मुताबिक नसीबपुर में कोसली उपमंडल के गांव कोहारड निवासी प्रदीफ उर्फ तुररी नसीबपुर जेल में बंदी है। पुलिस उसे आठ जुलाई को एक केस के सिलसिल में कोसली अदालत में लेकर गई थी, जहां से आते-आते पुलिस को शाम हो गई। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे जब उसे नसीबपुर जेल लाया गया तो जेल के ब्लॉक नंबर दो में ब्लॉक इंचार्ज बलजीत ने उसकी तलाशी लेना शुरू की। इसी तलाशी के दौरान तुररी की चप्पलों को चेक किया तो उसमें दो पॉलीथीन पैकिंग के अंदर सुल्फा एवं अफीम पदार्थ बरामद हुआ। उक्त हवालाती बंदी से गहनता से पूछताद करने पर उसने बताया कि वह ये चप्पल कोसली न्यायालय में पेशी के दौरान बदलकर लाया है तथा यह सुल्फा और अफीम जेल में बंद अनिल उर्फ मोनू निवासी हांडाहेड़ा (पटौदी) जिला गुरुग्राम ने मंगवाया था तथा उसके कहने पर ही यह लेकर आया है। यह सुल्फा एवं अफीम पॉलीथीन के अंदर पैकेट बनाकर छुपा रखी थी। जिनका इलेक्ट्रानिक कांटे से वजन कराने पर अफीम 26.04 ग्राम तथा सुल्फा 17.03 ग्राम पाया या। दोनों नशीले पदार्थों के अलग-अलग डिब्बियों में सील बंद करके पुलिस ने पुलिंदा तैयार कर दिया। पुलिस ने दोनों विचाराधीन बंदियों के विरुद्ध जुर्म जेर धारा 17, 20 नारकोटिक्स अधिनियम एवं 42 जेल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS