नशा देश की जड़ें खोखली कर रहा : कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद। गांव कोथ कलां में दादा कलाई नाथ काला पीर मठ में तीन दिवसीय जन्म महोत्सव के आखिरी दिन महंत शुक्राई नाथ योगी ने नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए मठ में मौजूद हजारों लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भी इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की।
इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नशा देश की जड़ें खोखली कर रहा है। युवा नशे की लत में पढ़कर खुद का भविष्य तो खराब कर ही रहे हैं। साथ ही वे देश की उन्नति में भी बाधा बन रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अपना जवान बेटा नशे के कारण खोया है। उन्होंने इस पीड़ा को झेला है ताकि भविष्य में किसी पिता को यह पीड़ा न हो इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया और वह युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
मैं खुद सांसद और पत्नी विधायक होते हुए भी बेटे को नहीं बचा पाए
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सबसे पहले कोलकाता में देश की पहली शराब की दुकान 1760 में खोली गई थी। लोगों को मुफ्त में शराब पिलाई गई। जब लोगों को आदत हो गई, तो पैसे लेने लग गए। आज यह बड़ा व्यापार है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा नशे का आदी हो गया था। मैं सांसद और मेरी पत्नी विधायक होने के बावजूद भी हम उसका इलाज नहीं करवा पाए। आज वो इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में आम आदमी कैसे इलाज करवा सकता है। इसलिए अपने परिवार को नशे से दूर रखना चाहिए ताकि हम सबसे पहले नशा मुक्त मोहल्ला, नशा मुक्त गांव और उसके बाद नशा मुक्त देश का निर्माण कर सकें। जब नशे के ग्राहक नहीं होंगे, तो देश में खुली हुई नशे की दुकानें अपने आप बंद हो जाएंगी। कार्यक्रम के आखिरी दिन मठ में हजारों लोगों ने पहुंचकर नशा मुक्त अभियान में सहयोग और दादा कालापीर मठ में महंत शुक्राई नाथ योगी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में राजस्थान से सांसद स्वामी सुमेधानंद, एसडीएम विकास यादव आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS