जींद : शराब के नशे में धुत व्यक्ति कोर्ट में घुसा, जानें फिर क्या हुआ

जींद : शराब के नशे में धुत व्यक्ति कोर्ट में घुसा, जानें फिर क्या हुआ
X
रीडर ने नायब कोर्ट की सहायता से व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वह बदतमीजी पर उतर आया। जिस पर नायब कोर्ट ने परिसर में तैनात पुलिस कर्मी को बुलाकर उसे अदालत से बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।

जींद। सीजेएम कोर्ट में वीरवार को दोपहर बाद शराब के नशे में व्यक्ति घुस आया और बतमीजी करने लगा। कोर्ट में मौजूद नायब कोर्ट ने नशे में धुत व्यक्ति को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोर्ट के रीडर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकडे गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी।

सीजेएम कोर्ट में वीरवार दोपहर बाद अदालती कामकाज चल रहा था। उसी दौरान शराब के नशे में एक व्यक्ति कोर्ट में घुस आया और उजूल फिजुल की हरकत करने लगा। रीडर ने नायब कोर्ट की सहायता से व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वह बदतमीजी पर उतर आया। जिस पर नायब कोर्ट ने परिसर में तैनात पुलिस कर्मी को बुलाकर उसे अदालत से बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में शराब के नशे में धुत व्यक्ति की पहचान रेलवे रोड निवासी विजय के रूप में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सीजेएम कोर्ट के रीडर प्रवीन की शिकायत पर विजय के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के रीडर ने व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story