शराबी ट्रक चालक ने नाहड़ व कनीना पुलिस नाका तोड़ा

शराबी ट्रक चालक ने नाहड़ व कनीना पुलिस नाका तोड़ा
X
ट्रक ट्रक चालक ने पहले नाहड़ व बाद में कनीना में लगाए गए नाकों को नजर अंदाज कर दिया। हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने उक्त वाहन को नाके पर जांच के लिए रूकने का संकेत किया था, लेकिन वाहन जिस गति से आया उसी गति से निकल गया।

हरिभूमि न्यूज, कनीना। शराबी ट्रक चालक ने मंगलवार रात को कोसली व कनीना के पुलिस नाकों को तोड़ते हुए मुलाजिमों को चकमा देकर फरार हो गया। नाका फेल होता देख कनीना थाना पुलिस कर्मचारियों ने सर्तकता बरतते हुए उनका पीछा कर सीमा के अंतिम गांव बागोत से काबू करने में सफलता प्राप्त की।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ट्रक चालक ने पहले नाहड़ व बाद में कनीना में लगाए गए नाकों को नजर अंदाज कर दिया। हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने उक्त वाहन को नाके पर जांच के लिए रूकने का संकेत किया था, लेकिन वाहन जिस गति से आया उसी गति से निकल गया।

ऐसा देखकर पुलिस चौकी प्रभारी व थानेदार ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने पट्रोलिंग पीसीआर को भी सूचना दी। ट्रक चालक ने कनीना से बागोत के बीच कई बार पुलिस टीम को घेरने की भी कोशिश की, किन्तु सभी प्रयास विफल रहे।

पुलिस ने बागोत के पास ट्रक काबू कर लिया। जिसमें चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस छानबीन में पाया कि दोनों ने शराब पी रखी थी। आरोपितों को कोसली पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags

Next Story