सोनीपत में शराब के नशे में दोस्त को पीट-पीटकर कर मार डाला

सोनीपत में शराब के नशे में दोस्त को पीट-पीटकर कर मार डाला
X
सोनीपत (Sonipat) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका दोस्ती से विश्वास उठ जाएगा, नाथुपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक गत्ता फैक्टरी में दो दोस्तों ने पहले तो शराब पी और फिर एक दोस्त ने किसी बात को लेकर लाठी डंडो से पीट- पीटकर कर दूसरे दोस्त की हत्या कर डाली, वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुटी।

हरिभूिम न्यूज : सोनीपत

सोनीपत के नाथुपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में शराब के नशे में दोस्त ने बेरहमी से पीट-पीटकर दोस्त की हत्या (Killing friend) कर दी। वे दोनों फैक्टरी में मजदूरी का काम करते थे। वहीं वारदात को अंजाम देकर मृतक जाकराम का दोस्त मौके से फरार हो गया। मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के नाथुपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक गत्ता फैक्टरी में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो दोस्त जाकराम व अखिलेश कई साल से काम कर रहे थे, दोनों का शराब के नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि जाकराम के दोस्त ने उसे लाठी डंडो से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जब दूसरे कामगार फैक्टरी पहुंचे तो उन्होंने जाकराम के शव को लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई, कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया, और मामले की जांच में जुट गई।

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि नाथुपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक गत्ता फैक्टरी में एक शव पड़ा है , मौके पर पहुँचकर देखा तो शव कामगार जाकराम का था ,जिसकी हत्या उसी के दोस्त अखिलेश ने लाठियां मारकर की थीं , दोनों ने पहले शराब पी थी और बाद में किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया था,मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है।


Tags

Next Story