नशेड़ी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा : मोबाइल टावर पर चढ़कर उतारे कपड़े, जोर-जोर से चिल्लाया... देखो गांव वालो

नशेड़ी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा : मोबाइल टावर पर चढ़कर उतारे कपड़े, जोर-जोर से चिल्लाया... देखो गांव वालो
X
युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा देख ग्रामीणों के भी हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मौके पर पहुंचा देखकर युवक डर गया और नीचे उतरने से मना कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : रादौर/यमुनानगर

नशे की हालत में गांव बकाना में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर युवक ने जोर- जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण बाहर निकले जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान युवक ने अपने कपड़े भी निकाल दिए और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि देखो गांव वालों उसने ऊंचाईयों को छू लिया है, अब यहां वह अपने कपड़े सुखाएगा। युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा देख ग्रामीणों के भी हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर थाना रादौर पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर पहुंचा देखकर युवक डर गया और नीचे उतरने से मना कर दिया। युवक का कहना था कि जब तक पुलिस मौके से नहीं जाएगी वह नीचे नहीं उतरेगा। तब कुछ देर के लिए पुलिस गाड़ी की लाइटें बंद कर मौके से थोड़ा दूर हो गई। जिसके बाद युवक नीचे उतरा। जिसने केवल अंडरवीयर पहना हुआ था और बाकी कपड़े हाथ में लिए हुए था।

युवक गांव का ही रहने वाला करीब 22 वर्षीय रवि था। जिसके बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया और उसे उनके हवाले कर दिया गया। युवक का पिता मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि परिजन भी उसकी इस प्रकार की हरकतो से परेशान है। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि युवक रवि नशे का आदि है। उस समय भी वह नशे की हालत में था। जिस कारण उसे परिजनों को सौंप दिया गया और भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने के निर्देश दिए गए।

मोबाइल टावर पर नहीं था कोई सुरक्षा कर्मी

गांव बकाना में एक मोबाइल कंपनी का टावर गांव के बीचो-बीच लगा हुआ है। जिस पर कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं रहता। कई कई दिनों बाद कर्मचारी केवल दिन के समय यहां आते है और ताला लगाकर चले जाते हैं। यह कंपनी की लापरवाही भी है। इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी यहां पर हो सकता है। ग्रामीणों की मांग है कि यहां पर कंपनी की ओर से सुरक्षा कर्मी की तैनाती होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की हरकत दोबारा न कर सके।

Tags

Next Story