MDU : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र जनवरी-फरवरी 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

MDU : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र जनवरी-फरवरी 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे
X
11 मार्च से 17 मार्च तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ, 18 मार्च से 24 मार्च तक 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ तथा 25 मार्च से 31 मार्च तक 1300 रुपए विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने शैक्षणिक सत्र जनवरी-फरवरी 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि डीडीई के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों- बीए तथा बीकॉम प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) तथा दूसरे वर्ष (तीसरे तथा चौथे सेमेस्टर), एमए-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन व इकोनोमिक्स प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) तथा दूसरे वर्ष (तीसरे तथा चौथे सेमेस्टर), एमए-इतिहास व पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर), एम.कॉम प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) तथा दूसरे वर्ष (तीसरे तथा चौथे सेमेस्टर), एमएससी-गणित प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) तथा दूसरे वर्ष (तीसरे तथा चौथे सेमेस्टर), एम.लिब प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) और ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रमों- एम.काम प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) तथा एमएससी-गणित प्रथम वर्ष (प्रथम व दूसरे सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 10 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

11 मार्च से 17 मार्च तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ, 18 मार्च से 24 मार्च तक 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ तथा 25 मार्च से 31 मार्च तक 1300 रुपए विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रो. गिल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन एंड इंफोर्मेशन ब्रोशर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Tags

Next Story