पकड़ा गया DSP का हत्यारा : डंपर चालक राजस्थान से गिरफ़्तार, 5 दिन के रिमांड पर भेजा क्लीनर, कल होगा सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

पकड़ा गया DSP का हत्यारा : डंपर चालक राजस्थान से गिरफ़्तार, 5 दिन के रिमांड पर भेजा क्लीनर, कल होगा सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार
X
नूंह पुलिस के बेड़े को बढ़ाते हुए तकरीबन 800 - 900 पुलिस के जवान नूंह में तैनात करने का हरियाणा पुलिस ने फैसला लिया है। इनमें से तकरीबन 300 जवान आ चुके हैं। जल्द ही बाकी 500 - 600 जवान अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।

डीएसपी तावडू सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी डंपर चालक को राजस्थान के भरतपुर इलाक़े के एक गांव से गिरफ़्तार किया गया है। उसकी पहचान शब्बीर उर्फ मित्तर पुत्र इशहाक के रूप में हुई है। वहीं एनकाउंटर के बाद पकड़े गए आरोपी क्लीनर इकरार को बुधवार को इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।आरोपी इकरार को पुलिस टीम ने दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस की डिमांड पर अदालत ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा। इसके अलावा नूंह पुलिस के बेड़े को बढ़ाते हुए तकरीबन 800 - 900 पुलिस के जवान नूंह में तैनात करने का हरियाणा पुलिस ने फैसला लिया है। इनमें से तकरीबन 300 जवान आ चुके हैं। जल्द ही बाकी 500 - 600 जवान अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह डीएसपी तावडू को पचगांव गांव में डंपर से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। इलाके में अवैध खनन व ओवरलोडिंग को जड़ से समाप्त करने के लिए हरियाणा पुलिस ने कमर कस ली है। जल्दी ही अवैध खनन के साथ- साथ माइनिंग कारोबार से जुड़े गलत काम करने वाले लोगों पर सख्ती का डंडा चलने वाला है।

गुरुवार को होगा डीएसपी सुरेंद्र का अन्तिम संस्कार

नूहं में खनन माफिया के हाथों जान गंवाने वाले गांव सारंगपुर निवासी डीएसपी सुरेंद्र सिंह के निधन की सूचना मिलने पर उनके पैतृक गांव में बुधवार को भी सन्नाटा छाया रहा। डीएसपी का शव बीती रात हिसार पहुंच गया था जिसे नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। अन्तिम संस्कार के लिए कनाडा से आने वाले उनके पुत्र का इंतजार किया जा रहा है। परिवारजनों ने बताया कि पुत्र के आज देर रात गांव में पहुंचने की संभावना है। उसके बाद वीरवार सुबह 10 बजे डीएसपी सुरेन्द्र सिंह का अन्तिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, सुरेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके घर पर सांत्वना देने वाले ग्रामीणों का तांता जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह बहुत शांत, हंसमुख, सौम्य व्यक्तित्व वाले थे। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह का प्रकृति से बड़ा प्यार था एवं वे पर्यावरण प्रेमी थी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पुलिस विभाग में होते हुए भी कभी सुरेंद्र सिंह को गुस्से में नहीं देखा।

सबसे प्यार एवं आदर के साथ मिलना उनकी ऐसी खूबी थी जो उन्हें दूसरों से अलग रखती थी। घटना से करीब 1 घंटे पहले डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई ओमप्रकाश से गांव में फोन पर बात की थी एवं फसल व बरसात, फसल के बारें में जानकारी लेते हुए जल्दी गांव आने की बात कही थी। नम आंखों से ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर सुरेंद्र का फोन आया था। फोन पर सुरेंंद्र ने बात करते हुए मौसम व बरसात के बारें में पूछा था। जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र सिंह सेवानिवृत्ति के बाद गांव मेंं रहकर खेती बाड़ी करना चाहते थे। ओमप्रकाश ने बताया कि उसके छोटे भाई ने जल्द गांव में आने की बात कहीं थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी भाई से आखिरी बार बात हो रही है और वो इस अवस्था में गांव में पहुंचेगा इस बात की कल्पना भी नहीं की थी। डीएसपी की दु:खद मौत पर विधायक कुलदीप बिश्नोई, सूचना आयुक्त जयसिंह बिश्नोई, पूर्व विधायक कुलवीर बैनीवाल, सोनाली फोगाट, राजेश गोदारा, रमेश गोदारा के अलावा कई नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। आदमपुर एवं हिसार, आदमपुर, सिरसा बिश्नोई सभा ने भी शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Tags

Next Story