DSP Murder Case : सरकार ने डीएसपी की हत्या मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने नूंह जिले में खनन माफिया द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) एक ट्रक से कुचलकर हत्या किए जाने के और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है।
Haryana Govt has decided to get conduct a Judicial Enquiry into the Death of a DSP by mine mafia in Mewat and all other circumstances of illegal mining in that area.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) July 21, 2022
विज ने ट्वीट करते हुए कहा, हरियाणा सरकार ने मेवात क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा पुलिस उपाधीक्षक की मंगलवार को एक ट्रक से कुचलकर हत्या किए जाने के मामले और क्षेत्र में अवैध खनन की परिस्थितियों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है।
वहीं गुरुवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू को डंपर से कुचलकर मारने वाला मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर निवासी पचगांव को अदालत में पेश किया किया है। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान भारी सुरक्षा घेरा रहा। पड़ोसी जिला रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार तथा पलवल पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल भी नूंह पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS