DSP सुरेंद्र मर्डर में एनकाउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने टांग में गोली मारकर पकड़ा

नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए तावडू और आरोपियों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी को टांग में गोली लगी जिसके बाद उसे काबू कर लिया। डीएसपी की हत्या वाली जगह से कुछ दूर पंचगांच कर पहाड़ी पर आरोपी को जब पुलिस ने घेरा तो आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर कई राउंड फायर किए। पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां लगी। जवाबी कार्रवाई में डंपर के क्लीनर इकरार को पुलिस की गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को इलाज के लिए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आराेपी पंचगांव का ही रहने वाला है। घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
वहीं पुलिस ने डिप्टी एसपी को कुचलने वाले डंपर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने बताया कि बाकी हत्यारों की तलाश के लिए भी पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहीद सुरेंद्र सिंह का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और उनके शव को हिसार स्थित उनके पैतृक गांव सांगरपुुर लेकर जाया जाएगा, जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव जिला हिसार में होगा।
उल्लेखनीय है कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह को इलाके में गश्त के दौरान पंचगांव की ओर पहाड़ियों में अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी। सूचना के बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पार्टी को देखते ही डंपर चालक ने डंपर को खाली करते हुए पहाड़ी की तरफ भागने की कोशिश की, जिससे डीएसपी सुरेंद्र सिंह का वाहन रुक गया। चालक ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के रुकने के इशारे पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि उसे कुचल दिया।
परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल ने मौन रखकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह एक बहादुर अधिकारी थे और उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ की कुल आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि इस मामले में शामिल दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS