DTC बस सेवा : बहादुरगढ़ तक डीटीसी की बसों का संचालन बढ़ाने की मांग

Bahadurgarh News : दिल्ली-रोहतक यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर झाड़ोदा व टीकरी बॉर्डर तक आने वाली दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों का संचालन बहादुरगढ़ तक करने की मांग की है। डीटीसी की बसों का नरेला, कर्मपुरा व कुछ अन्य स्थानों से बहादुरगढ़ तक संचालन होता था। लेकिन लंबे समय से यह टीकरी बॉर्डर व झाड़ोदा तक सीमित है।
सतपाल हाड़ा के अनुसार बहादुरगढ़ से घेवरा, नांगलोई, पीरागढ़ी व पंजाबी बाग व दिल्ली के अन्य हिस्सों तक दिल्ली मेट्रो द्वारा पहुंचना सुगम हो गया है। लेकिन बहादुरगढ़ से नजफगढ़, उत्तम नगर व द्वारका तक जाने के लिए यात्रियों को प्राइवेट वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। नजफगढ़ से उत्तम नगर व दक्षिण दिल्ली के शहरों खासकर एयरपोर्ट तक जाने के लिए बहादुरगढ़ से कोई भी सीधी डीटीसी की बस नहीं है। दक्षिण दिल्ली से अनेक बसें नजफगढ़ डिपो तक आती हैं, इनमें कई बसें झाड़ोदा बॉर्डर पर खड़ी होती हैं। यदि अन्य शहरों की भांति डीटीसी की बसें टीकरी बॉर्डर व झाड़ोदा बॉर्डर से बहादुरगढ़ में प्रवेश कर बस अड्डे से बाइपास होते हुए जाखोदा चौक से वापस शहर के भीतर से दिल्ली लौट जाए तो डीटीसी को भी राजस्व का लाभ होगा और बहादुरगढ़ के नागरिकों को भी काफी सहूलियत होगी। इससे थ्री-व्हीलरों से होने वाले प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा। इसके अलावा नजफगढ़, झाड़ोदा बॉर्डर व टीकरी बॉर्डर पर बसों की भीड़ कम होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS