हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भवनों व अवैध कालोनी पर चला डीटीपी का बुलडोजर

Hansi News : हांसी शहर में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर डीटीपी का पीला पंजा चला। डीटीपी (DTP) ने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) स्थित दिल्ली पुल के समीप बने एक शराब के ठेके, एक बीज भंडार व दो सीमेंट के इंटरलाॅक बनाने वाली फैक्ट्रियों की बिल्डिंग को जेसीबी मशीन की सहायता से गिरा दिया गया। अवैध निर्माण गिराए जाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। परन्तु अवैध निर्माण गिराए जाने के दौरान किसी भी भवन मालिक द्वारा हिसार डीटीपी द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध नहीं किया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद डीटीपी की टीम ढाणी राजू रोड पर काटी जा रही एक अवैध कालोनी पर पहुंची और काटी जा रही एक अवैध कालोनी में बनाई गई सड़कों व रास्तों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया। दोनों स्थानों पर कार्रवाई के उपरांत डीटीपी की टीम दोपहर बाद वापस हिसार लौट गई।
इस अवसर पर हिसार डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए अवैध निर्माण को गिराने के लिए टाउन प्लानिंग एक्ट 1963 के तहत भवन मालिकों को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन किसी भी भवन मालिक ने अवैध निर्माण नहीं हटाया इसलिए पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग या शहर में अन्य किसी भी स्थान पर किसी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा और यदि किसी ने अवैध निर्माण किया हुआ है तो उसे पहले नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हांसी क्षेत्र के कंट्रोलड एरिया में अवैध निर्माणों पर उनकी नजर रहेगी और भविष्य में भी वे लगातार क्षेत्र में विजिट करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आवासीय या व्यवसायिक कार्य हेतु जमीन खरीदने से पहले जिला योजनाकार कार्यालय में जाकर उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। और किसी के भी बहकावे में आकर अनअप्रुड कालोनी में जमीन ना खरीदें। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि आप किसी अनअप्रुड कालोनी में जमीन खरीद कर आप अपनी जीवन भर की कमाई को गंवा दे।
ये भी पढ़ें- IIT Dhanbad में पढ़ाएंगी महम की डॉ. नीरू बाला, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS