पुलिस के भय से तालाब में कूदे 4 युवक, डूबने से एक की मौत, ग्रामीणों ने सिपाही को बनाया बंधक

हरिभूमि न्यूज : जींद
सीआईए स्टाफ सफीदों द्वारा सट्टा खाईवाली की सूचना पर गांव खेड़ा खेमावती में की गई छापेमारी के दौरान चार युवक पुलिस के भय से तालाब में कूद गए। जिनमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। खफा ग्रामीणों ने सीआईए स्टाफ के चालक सिपाही को बंधक बना लिया। ग्रामीणों के बिफरने की सूचना पाकर डीएसपी आशीष पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया।
सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती में कुछ युवक सट्टा खाईवाली का काम कर रहे हैं। जिस पर टीम छापेमारी करने मौके पर पहुंच गई। पुलिस पार्टी को देख सट्टा खाईवाल करते हुए युवक नजदीक तालाब में कूद गए। तीन युवक सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए जबकि 25 वर्षीय गोबिंद तालाब की गहराई में समां गया। हालातों को बिगडता देख पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए जबकि चालक सिपाही सुरेंद्र को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। कड़ी मशक्कत के बाद गोबिंद को तालाब से निकाल सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों को जब गोबिंद की मौत की सूचना मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में ग्रामीण जींद-सफीदों मार्ग पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के बिफरने की सूचना पाकर डीएसपी आशीष, सदर थाना सफीदों प्रभारी धर्मबीर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। मृतक के परिजनों ने छापेमारी करने पहुंचे सीआईए स्टाफ कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तारी तथा मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी मौके पर बने हुए थे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS