भिवानी में हादसा : आसमानी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों की मौत, चार घायल

भिवानी में हादसा : आसमानी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों की मौत, चार घायल
X
गांव देवसार में रवींद्र, रणधीर, रामफल, सुगन, धनपत शर्मा और ओमप्रकाश खेतों में अपने पशुओं को चराने के लिए गए हुए थे। जब बारिश तेज हुई तो सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

हरिभूमि न्यूज़ : भिवानी

गांव देवसार में मंगलवार को आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों का सामान्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौक़े पर पहुंचे जिसके चलते अस्पताल में भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद बारिश के दौरान अचानक आसमानी बिजली गिर गई। बारिश के दौरान 38 वर्षीय रवींद्र, 56 वर्षीय रणधीर, 56 वर्षीय रामफल, 45 वर्षीय सुगन, धनपत शर्मा और ओमप्रकाश खेतों में अपने पशुओं को चराने के लिए गए हुए थे। जब बारिश तेज हुई तो बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसके बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी पेड़ के नीचे बैठे रवींद्र व रणधीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रमफल, सुगन, ओमप्रकाश व धनपत को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की सूचना जूईकलां पुलिस थाना में दी गई। जूई पुलिस थाना से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौक़े पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है जबकि मृतकों के शव को शव गृह में रखवा दिया गया है।

Tags

Next Story