ऑनलाइन कक्षा में सिलेबस पूरा न होने से बढ़ा मानसिक तनाव, छात्र ने उठाया यह कदम

ऑनलाइन कक्षा में सिलेबस पूरा न होने से बढ़ा मानसिक तनाव, छात्र ने उठाया यह कदम
X
नितिन महेंद्रगढ़ के एक निजी कॉलेज में एमएससी फिजिक्स पढ़ता था, उसने नीले रंग की टी-शर्ट व कॉफी कलर की कैपरी पहन रखी है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

कोरोना काल ने हर आमजन से खास लोगों की टेंशन बढ़ाई है। शिक्षा की बात करें तो कोरोना संक्रमण के चलते मजबूरन शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन पढ़ाई का सिलसिला आरंभ किया। इस सिस्टम को बहुत से बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण गांव मंडलाना में सामने आया है। जहां से एक कालेज छात्र ऑनलाइन कक्षा में सिलेबस पूरा न होने पर घर छोड़कर चला गया। पिता ने बेटे के घर से लापता होने की सूचना सदर थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी शिकायत पर आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर पड़ताल आरंभ कर दी है।

गांव मंडलाना निवासी कृष्ण कुमार ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा नितिन महेंद्रगढ़ के एक निजी कॉलेज में एमएससी फिजिक्स पढ़ता है। उसको पता चला है कि अब दूसरे सेमेस्टर के पेपर होने वाले हैं। पढ़ाई ऑनलाइन होती है। सिलेबस पूरा न होने की वजह से दिमाग पर बो­झ रहता था। पढ़ाई का काम ऑफलाइन नहीं करवाया जा सकता इसलिए बेटा 24 जून की रात से घर से लापता है। करीब पांच फीट पांच इंज लंबे नितिन ने नीले रंग की टी-शर्ट व कॉफी कलर की कैपरी पहन रखी है।

Tags

Next Story