कुरुक्षेत्र : त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में बढ़ी भीड़, अतिक्रमण से बिगड़े हालात

कुरुक्षेत्र : त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में बढ़ी भीड़, अतिक्रमण से बिगड़े हालात
X
करवा चौथ, दशहरा, दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही दुकानदारों ने एक दूसरे की होड़ में दुकानों के काफी आगे तक सड़कों पर सामान रख दिया है। इससे बाजारों से वाहन लेकर निकलना मुश्किल होता जा रहा है।

कुरुक्षेत्र। त्योहारों का सीजन है, शहर के बाजार तंग हैं और अतिक्रमण जोरों पर हैं। अतिक्रण के कारण सड़कें सिकुड़-सी गई हैं। दुकान का सारा सामान सड़कों पर रखने के कारण लोगों का बाजारों में चलना भी मुश्किल हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से भी अतिक्रमण से घिरी सड़क बिल्कुल ठीक नहीं है।

इन दिनों में आम दिनों की अपेक्षाकृत बाजारों में अतिक्रमण बढ़ गए हैं। मगर शहर के जो तंग बाजार हैं जैसे छोटा बाजार, शास्त्री मार्किट इत्यादि इलाकों में दोनों तरफ से किए गए अंधाधुंध अतिक्रमण से सड़कें जैसे समाप्त हो चुकी हैं। कुल मिलाकर हालात बद से बदत्तर हैं। चाहे शहर में त्योहारों के सीजन में रौनक बढ़ी है पर यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो हालात बद से बदत्तर होंगे। करवा चौथ, दशहरा, दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही दुकानदारों ने एक दूसरे की होड़ में दुकानों के काफी आगे तक सड़कों पर सामान रख दिया है। इससे बाजारों से वाहन लेकर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होने से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में अतिक्रमण के चलते शहर की सड़कें इस कदर संकरी हो गई है कि यहां बड़े वाहन तो दूर साइकिलों और मोटर साइकिलों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। बाजारों में अगर एक बार जाम लगा तो लोग लंबे समय के लिए जाम में फंस जाते हैं।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए रेहड़ी चालकों को सड़कों के उपर और ज्यादा टे्रफिक वाले क्षेत्र में रेहड़ी को खड़ा नहीं करना चाहिए। सभी रेहड़ी चालकों को नगर परिषद के नियमों का पालना करना चाहिए। इन त्यौहारों के सीजन में रेहड़ी चालकों व दुकानदारों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। सभी मिलकर शहर को अतिक्रमण फ्री बनाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि सभी रेहड़ी चालक सडकों के उपर खड़े होने की बजाए खाली जगह पर अपनी रेहड़ी को खड़ा करना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा बाजारों व सेक्टरों के बाजार भी दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर ही सामान रखना सुनिश्चित करेंगे।

Tags

Next Story