बारिश के चलते मंडी में आलू की आवक हुई कम, दामों में आया उछाल, किसानों के चेहरे खिले

बारिश के चलते मंडी में आलू की आवक हुई कम, दामों में आया उछाल, किसानों के चेहरे खिले
X
पिछले तीन दिन से मौसम में बदलाव आया और बारिश का आगमन हुआ तो आलू के दामों में भी तेजी देखी गई। अब आलू मंडी में 750 से 800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

बारिश के चलते मंडी में आलू की आवक कम होने के चलते आलू के दामों में तेजी देखी जा रही है। बारिश होने से पहले आलू के दाम 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल थे, जो अब 750 से 800 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। आलू के दामों में आई तेजी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि आलू के दाम कम होने से उनकी चितांएं बढी हुई थी। दाम कम मिलने के चलते फसल की लागत भी वसूल नहीं हो पा रही थी।

आलू शुरूआती दिनों में जब मंडियों में बिकने के लिए पहुंचा था, उस समय आलू की कीमत 400 से 600 रुपये प्रति क्विंटल थी। जैसे जैसे सीजन आगे बढता चला गया आलू के दाम भी बढते चले गए। एक बार तो आलू के दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। आलू के दामों में बढोतरी को लेकर किसान वर्ग खुश था और उनकी फसल की लागत पूरी होने के साथ साथ उन्हें मुनाफा भी मिल रहा था, लेकिन जैसे जैसे मंडी में आलू की आवक तेज हुई और आलू भारी मात्रा में बिकने के लिए मंडियों में पहुंचा तो आलू के दाम धड़ाम से गिर गए। हालात ऐसे आए कि आलू 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकने लगा। आलू के दामों में आई भारी गिरावट को लेकर किसानों को भी चितांएं सताने लगी।

किसान को उसकी लागत भी वसूल नहीं हो पा रही थी, लेकिन जैसे ही पिछले तीन दिन से मौसम में बदलाव आया और बारिश का आगमन हुआ तो आलू के दामों में भी तेजी देखी गई। अब आलू मंडी में 750 से 800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है। पिपली अनाजमंडी के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में संरक्षक राजीव गोयल ने बताया कि बारिश से आलू के दाम यकायक बढे हैं। इसका मुख्य कारण मंडी में आलू की आवक का कम होना है।

Tags

Next Story