Shadi Ka Video : ना घोड़ी, ना गाड़ी, ना हेलिकॉप्टर, दुल्हन को लेने कंबाइन पर पहुंच गए दूल्हे राजा, देखें अनोखी शादी का वीडियो

Shadi Ka Video  : ना घोड़ी, ना गाड़ी, ना हेलिकॉप्टर, दुल्हन को लेने कंबाइन पर पहुंच गए दूल्हे राजा, देखें अनोखी शादी का वीडियो
X
आपने अब तक दूल्हों ( groom ) को घोड़ी, गाड़ी या फिर हेलीकॉप्टर पर सवार होकर बारात ले जाते देखा होगा। लेकिन ये दूल्हे राजा गेहूं काटने वाली कंबाइन मशीन ( combine machine ) को ही फूलों से सजाकर अपनी दुल्हन ( Bride ) को लेने पहुंच गए।

आपने अब तक दूल्हों ( groom ) को घोड़ी, गाड़ी या फिर हेलीकॉप्टर पर सवार होकर बारात ले जाते देखा होगा। लेकिन ये दूल्हे राजा गेहूं काटने वाली कंबाइन मशीन ( combine machine ) को ही फूलों से सजाकर अपनी दुल्हन ( Bride ) को लेने पहुंच गए। इस कंबाइन पर किसान आंदोलन के बैनर भी लगे हुए थे। यह शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

हरियाणा ( haryana ) के फतेहाबाद ( fatehabad ) जिले के गांव भड़ोलांवाली में शनिवार को अनोखी शादी ( unique wedding ) देखने को मिली। गांव भड़ोलांवाली निवासी संदीप बैनीवाल अपनी दुल्हन को 23 लाख रुपये कीमत की कंबाइन पर लेकर आया। क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। संदीप बैनीवाल पुत्र स्व. सुरेन्द्र बैनीवाल की शादी सोत्तर भट्टू निवासी पूजा के साथ तय हुई थी।

गत रात्रि संदीप बारात ( Marriage procession ) लेकर अपनी ससुराल ( In law's house ) सोत्तर भट्टू में गया था। सुबह के समय जब दुल्हन की विदाई ( Dulhan ki Vidai ) का समय आया तो लोग फूलों से सजी-धजी कार का इंतजार करने लगे लेकिन उस समय सभी लोग हैरान हो गए जब डोली ( doli ) सजी-धजी गाड़ी की बजाय खेतों में काम आने वाली कंबाइन मशीन पर विदा होने लगी।

शादी के लिए 23 लाख रुपये में खरीदी कंबाइन

संदीप बैनीवाल ने डोली के लिए स्पेशल इस कंबाइन को 23 लाख रुपये में खरीदा था। खास बात यह थी कि इस कंबाइन पर किसान आंदोलन ( farmers protest ) के बैनर भी लगे हुए थे। दूल्हे संदीप के परिजनों का कहना है कि किसान व किसानी को समर्थन करने के लिए संदीप ने अपनी दुल्हन को कार की बजाय कंबाइन में लाने का फैसला लिया था। संदीप के इस फैसले पर परिजन भी राजी हो गए थे। जिसके बाद स्पेशल शादी के लिए 23 लाख रुपये में कंबाइन खरीदी गई।

Tags

Next Story