झज्जर में डंपर और मिनी बस की टक्कर : सगाई समारोह में जा रहे एक दर्जन लोग घायल, पांच रेफर

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
झज्जर में मंगलवार की सायं करीब साढे चार बजे शहर के बाईपास पर हुई मिनी बस व ट्रक की टक्कर में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं। पूरा परिवार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए नारनौल से दिल्ली के पीरागढ़ी जा रहा था। गाड़ी के ड्राइवर घनश्याम ने बताया कि वे नारनौल से दिल्ली जा रहे थे। परिवार के लोग दो गाड़ियों में सवार थे। एक गाड़ी में पुरुष तथा दूसरी गाड़ी में महिलाएं थीं।
जब वे झज्जर शहर के बाईपास से निकल रहे थे तो बादली रोड के समीप एक डंपर ने उनकी बस को साइड मार दी जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। गाड़ी पलटने के कारण उसमें सवार अधिकांश महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने कुमुद गुप्ता, धीरज, पिंकी, गीता व चालक घनश्याम को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया। परिवार के सदस्य राकेश अग्रवाल ने बताया कि वे घायलों को गुरूग्राम स्थित निजी अस्पताल में लेकर जा रहे हैं। हालांकि सभी सवारियां खतरे से बाहर हैं। इसके बाद जहां कुछ लोग सगाई समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर से निकले तो कुछ ने हादसे के चलते घर वापसी का मन बना लिया था।
हादसे में घायल व्यक्ति
हादसे में घायल महिला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS