मां-बेटे की मौत : डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर, भाई को राखी बांधकर घर लौट रही महिला ने बेटे सहित तोड़ा दम, भतीजा गंभीर

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल शहर में नांगल चौधरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम को सड़क से दूर खड़े बाइक को डम्पर ने टक्कर मार दी। उस वक्त दो बाइक को रोककर मां, दो बेटे व एक भतीजा बातचीत कर रहे थे। घटना के बाद घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां मां की मौत हो गई। भाई व भतीजे को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन जयपुर लेकर जा रहे थे। बीच रास्ते में ज्यादा तबीयत खराब होने पर कोटपुतली अस्पताल में भाई को लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर भतीजे को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर नामजद डम्पर के अज्ञात चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अलवर के गांव ऊंटोली वासी संजय ने सिटी पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह मां सरती देवी, भाई संदीप, भतीजा पंकज के साथ गांव ठाठवाड़ी मामा के घर रक्षाबंधन पर राखी बांधने गए थे। वहां से हम वापस अपनी बाइक से अपने गांव आ रहे थे। वह अपने भतीजे के साथ बाइक पर था और भाई संदीप मां सरती के साथ दूसरी बाइक पर थे। रास्ते में नारनौल से नांगल चौधरी रोड पर सुमन पेट्रोल पंप के सामने हम सभी लोग बाइक को रोककर कच्ची पट्टी पर खड़े थे। अचानक सामने से एक डम्पर तेज व लापरवाही से आया और मां सरती, भाई संदीप व भतीजे पंकज को सीधी टक्कर मार दी। वह बाल-बाल बच गया। इस दुर्घटना में भाई संदीप, मां सरती, भतीजे पंकज को गंभीर चोटे आई। मां को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। भाई संदीप की जयपुर ले जाते समय रास्ते में सरकारी अस्पताल कोटपूतली में मौत हो गई। भतीजा पंकज निम्स अस्पताल में अभी भर्ती है। यह दुर्घटना डम्पर के चालक की गलती व लापरवाही से हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS