दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा : हिसार में महिलाओं के लिए बनेगा छात्रावास, भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

हिसार। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624 वीं जयंती पर हिसार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने संत कबीर छात्रावास में सदगुरू कबीर साहेब जी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा मुख्य द्वार सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।
उप-मुख्यमंत्री ने समाज के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए हिसार में महिला छात्रावास के लिए संत कबीर शिक्षा समिति को दो एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया आंरभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह इस प्रकार का पहला महिला छात्रावास होगा। उप-मुख्यमंत्री ने निर्माण व अन्य विकास कार्यों के लिए संत कबीर शिक्षा समिति को अपने कोटे से 51 लाख तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री के कोटे से 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के युवाओं के लिए यह संत कबीर शिक्षा समिति अहम कार्य कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे वर्गों के बहुत से बच्चें रोजाना गांवों से शहरों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं।
उन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्री को अपने विभाग के तहत इस प्रकार की एक योजना तैयार करने के लिए कहा जिसके तहत ऐसे बच्चों को 11 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल ने अपने कार्यकाल में अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया था, जिनका वर्तमान में विस्तारीकरण कर क्रियान्वित किया जा रहा है। अपने संबोधन में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री ने संत कबीर शिक्षा समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए भरपूर सहयोग दिया है। राज्य सरकार द्वारा भी गरीब एवं जरुरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS