अमित शाह से मिले दुष्यंत चौटाला, हरियाणा में NDA की संयुक्त रैली का रखा प्रस्ताव

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की। सूत्रों का कहना है कि दुष्यंत प्रस्ताव लेकर गए थे कि हरियाणा में एनडीए की संयुक्त रैली की जाए। कहा जा रहा है कि अगर भाजपा हाईकमान इस प्रस्ताव पर सहमति जताता है तो अगले महीने रैली हो सकती है।
बताया जा रहा है कि दुष्यंत ने मुलाकात के दौरान हरियाणा सरकार, राजनैतिक मुद्दों के अलावा अग्निपथ योजना को लेकर राज्य के हालातों पर शाह को फीडबैक दिया। उधर, हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने भी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
माननीय गृह मंत्री श्रीअमित शाह @AmitShah जी से मुलाक़ात कर देश और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की pic.twitter.com/ZJEl0hFBW7
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 20, 2022
जेपी नड्डा से मिले ओपी धनखड़, राज्यसभा सांसद पंवार भी रहे साथ
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार भी धनखड़ के साथ थे। धनखड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राज्यसभा चुनाव, प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक माहौल समेत कई राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS