दुष्यंत चौटाला पहुंचे अजमेर शरीफ दरगार : परिवार सहित चढ़ाई चादर, मांगी हरियाणा प्रदेश की खुशहाली

दुष्यंत चौटाला पहुंचे अजमेर शरीफ दरगार : परिवार सहित चढ़ाई चादर, मांगी हरियाणा प्रदेश की खुशहाली
X
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के अजमेर शहर पहुंचे। उन्हाेंने परिवार सहित अजमेर शरीफ दरगार पहुंचकर चादर चढ़ाई और देश व प्रदेश की खुशहाली को लेकर कामना की।

चंडीगढ़ । हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के अजमेर शहर पहुंचे। उन्हाेंने परिवार सहित अजमेर शरीफ दरगार पहुंचकर चादर चढ़ाई और देश व प्रदेश की खुशहाली को लेकर कामना की। साथ ही परिवार के लोगों ने भी दरगाह पर माथा टेका और सुख शांति की कामना की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा तेजी से विकास -पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में निवेश करने के लिए देश एवं विदेश के बड़े निवेशक आ रहे हैं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक मजबूत और बेहतर राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं। अमृत काल में हम अपनी उपलब्धियों को समेकित करके, उसकी मजबूत नींव पर हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकते हुए सितारे के रूप में उभरा है। साथ ही हरियाणा भी राष्ट्र के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह में हरियाणा देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है जो प्रदेश की प्रगति को दर्शाता है। प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।

Tags

Next Story