Dushyant Chautala बोले : प्रदेश में 33 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट हुआ, अब यूएलबी के रोड भी बीएंडआर से बनवाएं जाएंगे

Dushyant Chautala  बोले : प्रदेश में 33 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट हुआ, अब यूएलबी के रोड भी बीएंडआर से बनवाएं जाएंगे
X
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले लगभग चार साल में प्रदेश में 33 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट हुआ है। यह सब हरियाणा में एयरवे और हाईवे की बढ़ रही कनेक्टिविटी का परिणाम है।

Narnaul : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि पिछले लगभग चार साल में प्रदेश में 33 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट हुआ है। यह सब हरियाणा में एयरवे और हाईवे की बढ़ रही कनेक्टिविटी का परिणाम है। चौटाला रविवार को गांव गहली में आयोजित जन सम्मान समारोह के बाद जिला प्रवक्ता सिकंदर के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी तीन माह में गठबंधन टूटने की बात कहते आ रहे हैं। विपक्ष की बातों में आज कोई दम नहीं है। वे केवल अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पूरी मेहनत के साथ कार्य किया है। वह अपने कार्य और जिम्मेदारी से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। प्रदेश को अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए पिछले लगभग चार साल में सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। शहरों की सड़कों के संबंध में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अर्बन लोकल बॉडी के अंदर आने वाली सड़कों का निर्माण भी हाउस की सहमति से बीएंडआर के माध्यम से बनवाए जाएंगे ताकि सड़कों की मरम्मत तथा सुदृढ़ीकरण के कार्य में और अधिक तेजी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू करके हर ग्रामीण को विकास कार्यों में भागीदार बनाया है। इस पोर्टल पर जो भी डिमांड भेजी जाती है उसे संबंधित जनप्रतिनिधि के माध्यम से सरकार के पास भेजा जाता है जिसे सरकार तुरंत प्रभाव से मंजूर कर रही है। यह सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन है।

यह भी पढ़ें -Yamunanagar : कृषि विभाग ने यूरिया खाद से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी, 130 कट्टे किए जब्त

Tags

Next Story