दुष्यंत चौटाला बोले : बीरेंद्र सिंह अपने 95 कामों की लगाए लिस्ट तो मैं लगाउंगा 195 की लिस्ट

- अब दीपेंद्र हुड्डा को याद आया उचाना से खून का रिश्ता
- किसानों के लिए सरकार ने खोला पोर्टल
हरिभूमि न्यूज उचाना । उचाना के विकास को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आमने-सामने हो गए है। बीते दिनों बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि उचाना में 100 काम अगर हुए है तो 95 उनके द्वारा या बीती सरकार में विधायक रही प्रेमलता द्वारा करवाए गए है। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह उनके द्वारा करवाए गए 95 कामों की लिस्ट लगाए तो वो 195 कामों की लिस्ट लगाएंगे।
दीपेंद्र हुड्डा द्वारा उचाना से खून का रिश्ता बताए जाने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज दीपेंद्र हुड्डा को उचाना से खून का रिश्ता याद आ गया। जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, उचाना क्षेत्र की अनदेखी की गई। जेजेपी, बीजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई किसी तरह का कयास लगाए वो उनकी मर्जी है। उचाना हलके से विधायक होने के नाते वो हलके में लोगों के बीच जाकर अपना दायित्व निभा रहे है। आज कुछ के पेट में दर्द काफी हो रहा है। बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पोर्टल खोला जा रहा है।
किसान इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ताकि किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा मिल सकें। खराब हुई फसल का किसानों को मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा। सरपंचों के ई-टेंडरिंग विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे से अलेवा ब्लॉक के सरपंच मिले। किसी एक ने भी ई-टेंडरिंग का विरोध नहीं किया। सबने पांच लाख रुपए से ऊपर की ई-टेंडरिंग के प्रस्ताव डाल कर अपने काम शुरू कर दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS