एक्शन मोड में बोले Dushyant Chautala : माइनर से लिफ्टिंग कर उचाना कलां के पुराने जलघर में आएगा नहरी पानी

एक्शन मोड में बोले Dushyant Chautala : माइनर से लिफ्टिंग कर उचाना कलां के पुराने जलघर में आएगा नहरी पानी
X
  • 17 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाकर भेजा मुख्यालय, जलघर में बढ़ेगी पानी की क्षमता
  • अर्बन एरिया में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए बनाया प्रपोजल

Jind : अर्बन एरिया में पानी की किल्लत का स्थाई समाधान हो, इसको लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एक्शन मोड में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देने के बाद शहर में पीने के पानी को लेकर अर्बन एरिया के लोगों को आने वाले 15 से 20 साल तक कोई परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रपोजल तैयार करके मुख्यालय करीब दो महीने पहले भेजा गया है। जल्द इसको मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 17 करोड़ रुपए के करीब बनाए गए इस प्रपोजल में पीने के पानी संबंधित सभी समस्याएं दूर करने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि उचाना खुर्द रोड पर बरसोला माइनर से लिफ्टिंग सिस्टम से पानी खेड़ी मंसानिया रोड पर स्थित उचाना कलां के पुराने जलघर में पानी पहुंचाया जाएगा। पहले जो पाइप लाइन ओपन थी, वो बार-बार लीकेज होती थी। प्रपोजल में इस बार माइनर से जलघर तक अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए एस्टीमेट बनाया गया है। शहर के लोगों की बार-बार शहर में बुस्टिंग स्टेशन बनाए जाने की मांग भी पूरी होती नजर आएगी। उचाना कलां के अंडरपास के पास बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यहां से शहर की आधी आबादी में पानी सप्लाई होगी। खेड़ी मंसानिया रोड पर जो जलघर है, उसकी क्षमता अब तक एक एमएलडी है जिसको बढ़ा कर ढाई एमएलडी किया जाएगा।

पीने के पानी के दौरान गंदे पानी की सप्लाई आने की जो शिकायत रहती है, वो भी दूर होगी। जहां-जहां गंदे पानी की सप्लाई आने की शिकायत है, वहां पर डीआई पाइप बिछाई जाएगी। डीआई पाइप में लीकेज नहीं होती, जिससे गंदे पानी की समस्या भी दूर होगी। भौंगरा रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग के वाटर ट्रीटमेंट की तरह उचाना कलां के पुराने जलघर में वाटर ट्रीटमेंट लगेगा। इससे जो गंदा पानी आने की शिकायत उचाना कलां में रहती है वो दूर होगी। जो प्रपोजल भेजा गया है उसको मंजूरी मिलते ही आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर काम शुरू होता नजर आएगा। यहां के लोगों की वर्षों पुरानी इस मांग को प्रपोजल को मंजूरी मिलने के बाद पूरा किया जाएगा।

प्रपोजल बना कर भेजा गया मुख्यालय

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनीता नैन ने बताया कि 17 करोड़ रुपए का प्रपोजल बना कर मुख्यालय भेजा गया है। जल्द इसके पूरा होने की उम्मीद है। बुस्टिंग स्टेशन उचाना मंडी में बनाने, पाइप लाइन बिछाए जाने, लिफ्टिंग से रजबाहा से पानी जलघर तक लाने, वाटर ट्रीटमेंट बनाने सहित अन्य काम इस प्रपोजल में शामिल है।

यह भी पढ़ें - Jind : युवक ने संदिग्ध हालतों में लगाया फांसी का फंदा


Tags

Next Story