इनेलो-जजपा विलय पर अब दुष्यंत चौटाला बोले- दिग्विजय के कथन को 2024 तक अमल में लाने का होगा प्रयास

इनेलो-जजपा विलय पर अब दुष्यंत चौटाला बोले- दिग्विजय के कथन को 2024 तक अमल में लाने का होगा प्रयास
X
दुष्यंत चौटाला बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के जिला सचिवालय में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में यह बात कही।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने कहा कि दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) के 2024 तक इनेलो का जजपा (INLD-JJP) में विलय करवाने का प्रयास किया जाएगा। इनेलो छोड़कर कार्यकर्ता व नेताओं का जजपा में आना इसका संकेत हैं तथा दिग्विजय ने कुछ सोचकर ही ऐसा ट्वीट किया होगा। उन्होंने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश की इकाईयों में 75 प्रतिशत रोजगार दिलवाने को लेकर गंभीर है। 100 घंटे में प्रदेश के 9 हजार से अधिक युवाओं ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। देश के चार राज्यों की सरकार लेबर विभाग से इसके लिए संपर्क कर चुकी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया किया निजी स्कूलों को 134ए के बच्चों का दाखिला करना ही होगा तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाइ्र होगी।

पंचायत चुनावों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध करेगी तथा कोर्ट का फैसला आते ही पंचायत चुनाव करवा दिए जाएंगे। हमने विकास को गति देने के लिए ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है। इस क्षेत्र को भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल करवाने के लिए राव इंद्रजीत सिंह से भी सहयोग मांगा गया है। प्रदेश का चहुमुंखी विकास सरकार की प्राथमिकता है।

Tags

Next Story