Dushyant Chautala बोले : शराब आपूर्ति के लिए हरियाणा में लागू किया जाएगा ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम

- शराब के उत्पादन व आपूर्ति बारे विनियमन व निगरानी में मिलेगी मदद
- आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
Haryana : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम क्रियान्वित किया जाएगा, ताकि शराब बिक्री, उत्पादन एवं आवाजाही संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिल सके। दुष्यंत चौटाला राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के कार्यान्वयन के संबंध में आयोजित आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा आबकारी नीति 2023-24 में यह एक्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू करने के लिए प्रावधान किया गया है। इस नीति के लक्ष्य के अनुरूप एनआईसी द्वारा क्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम विकसित किया गया है। इस ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से शराब की आवाजाही, शराब के विभिन्न उत्पादन और आपूर्ति बारे विनियमन और निगरानी करने में सही समय पर पूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी और सरकार को राजस्व भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी डिस्टिलरीज में क्यूआर कोड आधारित ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली हरियाणा के उत्पाद शुल्क की तीसरी तिमाही की शुरुआत पॉलिसी अवधि में 12 दिसम्बर 2023 से पायलट आधार पर लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : अजीत बॉक्सिंग क्लब 7वीं बार बना हरियाणा चैंपियन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS