दुष्यंत चौटाला बोले : उचाना को मिलेगी जल्द नेशनल हाइवे की सौगात

दुष्यंत चौटाला बोले : उचाना को मिलेगी जल्द नेशनल हाइवे की सौगात
X
गांव दुर्जनपुर में कहा कि उचाना को जल्द नेशनल हाइवे की सौगात मिलेगी। हाइवे जींद, हांसी, नारनौंद, उचाना, नरवाना रोड को भी जोड़ेगा। उचाना हलके के दुर्जनपुर, उदयपुर, काकड़ोद सहित कई लिंक मार्गों को छूता जाएगा। हाइवे के निर्माण का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। डीपीआर सरकार को भेज दी गई है।

हरिभूमि न्यूज उचाना । डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव दुर्जनपुर में कहा कि उचाना को जल्द नेशनल हाइवे की सौगात मिलेगी। हाइवे जींद, हांसी, नारनौंद, उचाना, नरवाना रोड को भी जोड़ेगा। उचाना हलके के दुर्जनपुर, उदयपुर, काकड़ोद सहित कई लिंक मार्गों को छूता जाएगा। हाइवे के निर्माण का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। डीपीआर सरकार को भेज दी गई है। उचाना कलां के साउथ बाईपास का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इस बाईपास के साथ रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण होगा जिससे लोगों को आवागमन में फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि किसान इस बार मंडी में अपनी मर्जी से गेहूं की फसल बेचने के लिए आ सकेंगे। एक अप्रैल से 15 मई तक किसान की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। खरीद के 72 घंटे के बाद किसान के खाते में खरीद की पेमेंट आएगी। इस बार नियम में बदलाव किया है। किसान को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए नहीं रूकना पड़े, इसके लिए किसान किस दिन मंडी में फसल बेचने आएगा, इसको लेकर खुद किसान दिन, समय तय कर ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे। जहां तक ओलावृष्टि, बारिश से हुए फसलों के नुकसान की बात है किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेंगी। दुर्जनपुर गांव में जो लाईब्रेरी बनाने की मांग है उसे पूरा किया जाएगा। कम्यूनिटी सेंटर को लेकर पंचायत ने जमीन दी है, इस वित्त वर्ष में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उचाना हलके के लोगों ने हमेशा प्यार दिया है। यहां के लोगों से राजनीति नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है। हर दौर में यहां के लोग उनके साथ रहे है। समय-समय पर हलके में दौरे हो या चंडीगढ़ आकर वो समस्याओं को लेकर अवगत करवाते रहते है। विकास को लेकर किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं रहने दी जाएगी। उचाना को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा।


Tags

Next Story