कुलदीप बिश्नोई को जजपा में शामिल करना चाहते हैं दुष्यंत चौटाला, कही ये बड़ी बात

कुलदीप बिश्नोई को जजपा में शामिल करना चाहते हैं दुष्यंत चौटाला, कही ये बड़ी बात
X
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करके निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा भेजने में मदद की है। इसके लिए वे कुलदीप बिश्नोई का धन्यवाद भी करते हैं।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक कुलदीप बिश्नोई को जननायक जनपा पार्टी में शामिल करना चाहते हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई जजपा में आते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया और राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करके निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा भेजने में मदद की है। इसके लिए वे कुलदीप बिश्नोई का धन्यवाद भी करते हैं।

दुष्यंत चौटाला मंगलवार को कबीर छात्रावास में आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास के जन्मोत्सव पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि कांग्रेस द्वारा पार्टी से निलंबित करने के बाद कुलदीप बिश्नोई की भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं। अब दुष्यंंत चौटाला भी कुलदीप बिश्नोई को अपनी पार्टी में लाने के लिए तैयार हैं। दुष्यंंत चौटाला के इस बयान से हरियाणा की राजनीति में नया सियासी माहौल बन गया है।

समारोह में दुष्यंत ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणी कबीर साहेब एक महान मानवतावादी कवि थे। कबीर साहेब का जन्म ऐसे समय में हुआ, जब हमारा समाज जात-पात, छुआछूत, अंधविश्वास, रूढ़िवादी, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से काफी कमजोर था। संत कबीर ने अपने दोहों एवं रचनाओं के माध्यम से समाज में जागृति लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर के दोहों को जीवन में अपनाकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल ने अपने कार्यकाल में अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया था, जिनका वर्तमान में विस्तारीकरण कर क्रियान्वित किया जा रहा है।





Tags

Next Story