हिसार एयरपोर्ट : दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को चेताया, एविएशन-हब के काम मेें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हिसार के 'इंटिग्रेटिड एविएशन-हब' के शेष कार्य को निर्धारित अवधि में हर-हाल में पूरा करें, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिप्टी सीएम, जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, ने आज यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। 'इंटिग्रेटिड एविएशन-हब' के कार्यों से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी बैठक में शिरकत की।
दुष्यंत चौटाला ने इस अवसर पर 'इंटिग्रेटिड एविएशन-हब' के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और केंद्र सरकार से जुड़े कार्यों का भी फॉलो अप करके यथाशीघ्र पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि जीएलएफ हिसार तथा एचएपी की थर्ड बटालियन की जमीन को नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित करने तथा उक्त फोर्स के लिए अन्य स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
उपमुख्यमंत्री ने 'इंटिग्रेटिड एविएशन-हब' में एयरपोर्ट व उद्योगों के लिए सीएलयू देने की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा आईएमसी प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण से संबंधित क्लीयरेंस को समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि हिसार के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पेयजल उपलब्ध करवाने व बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने के कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने एयरपोर्ट पर 33 केवी का सब-स्टेशन स्थापित करने, चारदीवारी एवं उस पर बाड़ लगाने, बरवाला रोड़ की वैकल्पिक रोड़ का निर्माण करने, हेंगर्स को तैयार करने समेत करीब दो दर्जन मुद्दों पर चर्चा की और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने पर जोर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS