दुष्यंत चौटाला ने गृहमंत्री विज के खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस लिया, पढ़ें पूरा मामला

हिसार : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vi) के खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस ले लिया है। यह मामला हिसार कोर्ट में करीब चार साल से विचाराधीन था। दरअसल, दुष्यंत चौटाला ने 18 मार्च 2018 को स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये की दवा एवं उपकरण खरीद घोटाले का आरोप लगाया था।
इस पर विज ने मीडिया को दी प्रतिक्रिया में दुष्यंत चौटाला को नशेड़ी कह दिया था। दुष्यंत ने पहले लीगल नोटिस देते हुए विज से माफी मांगने की बात कही थी। माफी नहीं मांगने पर दुष्यंत चौटाला ने हिसार की कोर्ट में पेश होकर 7 जुलाई 2018 को अदालत में स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी। दुष्यंत चौटाला प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम हैं जबकि अनिल विज के पास गृह मंत्रालय के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS