प्रत्येक बीपीएल परिवार को सरसों के तेल के बदले मिलेंगे 250 रुपये, गलत खाते में धनराशि स्थानांतरित नहीं की जा सकती : दुष्यंत

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में बी.पी.एल परिवारों को सरसों के तेल की एवज में दिए जा रहे 250 रुपये की राशि प्रति माह के हिसाब से पात्र परिवार तक हर हाल में भेजी जाएगी, अगर कोई परिवार अपना बैंक एकाउंट पीडीएस डाटाबेस में देरी से अपडेट कर पाता है तो भी पूरी धनराशि अपडेट होने पर स्थानांतरित कर दी जाएगी। बीपीएल परिवारों को जन वितरण प्रणाली द्वारा जून 2021 से सरसों के तेल की बजाए 250 रुपये प्रति परिवार प्रति माह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डी.बी.टी) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। राज्य की खरीद एजेंसी हैफेड के पास सरसों के तेल की कमी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
उपमुख्यमंत्री, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा में सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि अब तक विभाग ने डी.बी.टी के माध्यम से करीब 4.88 लाख परिवारों के बैंक खातों में करीब 12.21 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की जा चुकी है। जिन परिवारों ने अपने बैंक खाते विभाग के पी.डी.एस डाटाबेस में नहीं दिए हुए हैं अथवा गलत दिए हैं तो उनके खाते में धनराशि स्थानांतरित नहीं की जा सकती। इस समस्या को दूर करने हेतु खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एन.आई.सी के सहयोग से meraparivar.haryana.gov.in नाम से एक पोर्टल बनाया है जिसमें लाभार्थी स्वयं अपना बैंक खाता का नंबर अपडेट कर सकते हैं। इस कार्य के शीघ्र ही पूरा होने पर पात्र लाभार्थियों की देय राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने आगे जानकारी दी कि जून माह के लिए 250 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से आधार-एनेब्लड अदायगी के माध्यम से सरसों के तेल की राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को करीब 2.20 लाख लाभार्थी परिवारों की सूची क्रिड विभाग से 18 अगस्त 2021 को प्राप्त हो गई है तथा 5.50 करोड रुपये की राशि अगले दो दिन में उनके खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी हैफेड द्वारा सरसों के तेल की खरीद की जाएगी तो पात्र लोगों को विभाग द्वारा तेल दे दिया जाएगा।
उन्होंने पिछले दो वर्षों के सीजन के दौरान सरकार द्वारा खरीदी गई सरसों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान प्रदेश में कुल 6.15 लाख मीट्रिक टन सरसों 4200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से तथा वर्ष 2020-21 के दौरान प्रदेश में कुल 7.49 लाख मीट्रिक टन सरसों 4425 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी है। दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि इस बार बाजरे की एमएसपी पर ऐतिहासिक खरीद की गई और बीपीएल परिवारों को बाजरा भी सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS