केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण से बोले दुष्यंत, हरियाणा में 5840 करोड़ से हो सकती है लॉकडाउन की भरपाई लेकिन चार माह से अटक रही यह राशि

केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण से बोले दुष्यंत,  हरियाणा में 5840 करोड़ से हो सकती है लॉकडाउन की भरपाई लेकिन चार माह से अटक रही यह राशि
X
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने जीएसटी परिषद से अनुरोध किया कि राज्य का क्षतिपूर्ति का 5840 करोड़ रूपया, जो पिछले चार महीने से लंबित है, उसका जल्द भुगतान किया जाए।

चंडीगढ़

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने जीएसटी परिषद से अनुरोध किया कि राज्य का क्षतिपूर्ति का 5840 करोड़ रूपया, जो पिछले चार महीने से लंबित है, उसका जल्द भुगतान किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41वीं जीएसटी परिषद में हिस्सा लेते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि हरियाणा को अधिक से अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए, क्योंकि कोविड-19 के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में जीएसटी लागू होने के पांच वर्ष पूरे होने तक केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी (GST) के कारण होने वाले राजस्व की क्षतिपूर्ति करने के लिए वित्तीय सहायता देने की बात कही थी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मांग की कि 5 वर्षों तक मदद करने की इस अवधि को क्षतिपूर्ति के लिए आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा कई वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा मैनूफैक्चरिंग व एक्सपोर्ट के मामले में एक अग्रणी राज्य है। जीएसटी प्रणाली शुरू होने से पहले राज्य को उत्पादों पर टैक्स के रूप में काफी राजस्व मिलता था।

डिप्टी सीएम ने जीएसटी परिषद का उस बात की तरफ ध्यान आकर्षित किया जिसमें संविधान में संशोधन कर संसद को राज्यों के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संसद को आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद को राजस्व घाटे की समस्या के दीर्घकालीन समाधान के रूप में राजस्व बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, आयुक्त शेखर विद्यार्थी, संयुक्त आयुक्त राजीव चौधरी भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story