जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी होने पर अजय चौटाला का डिप्टी सीएम बेटे दुष्यंत ने ऐसे किया स्वागत

जूनियर शिक्षक भर्ती ( JBT Recruitment ) घोटाले में सजा काट रहे अजय चौटाला की तिहाड़ जेल से सजा पूरी हो गई है। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य आरोपियों को इस मामले में दोषी करार दिया था। ओमप्रकाश चौटाला पहले ही अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने पिता की रिहाई पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर की और कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला हमारे हीरो हैं। उन्होंने कहा कि अब डॉ. चौटाला की नियमित उपस्थिति हमारे लिए आशीर्वाद रूपी सहारा बनेगी और वे हमारे नायक हैं। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पिता को वापस घर में देखकर सभी बेहद खुश हैं और आज हमारे परिवार और पार्टी के लिए 9 साल 25 दिनों का बुरा सपना भी खत्म हुआ।
Today ends a nightmare of 9 years and 25 days for us, as a family and as a party. Your continuous presence will be a much needed blessing and support Pitaji. You are our hero. Glad to have you back home! @DrAjaySChautala pic.twitter.com/MdAPFsc1Ya
— Dushyant Chautala (@Dchautala) February 10, 2022
Freedom is priceless!
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) February 10, 2022
After 9 years and 25 days, Big Day for us 🙏
वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला कानूनी प्रक्रिया के तहत आज अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता से जेजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। निशान सिंह ने कहा कि उनकी सक्रियता और नेतृत्व से पार्टी की गतिविधियों को और बल मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS