धर्म संकट में शिक्षक : उत्तर पुस्तिका जांच के लिए एक साथ हरियाणा औऱ CBSE बोर्ड में लगाई ड्यूटी

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षक इस वक्त असमंजस और धर्म संकट के हालात में हैं, क्योंकि एक ही वक्त में इन शिक्षकों की दो स्थानों पर कापियां जांचने (मार्किंग) में ड्यूटी लगा दी गई है। शिक्षकों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वे सीबीएसई बोर्ड के फरमान का पालन करें या फिर हरियाणा बोर्ड का। इस क्रम में संस्कृति मॉडल स्कूलों और बाकी स्कूलों की ओर से राज्य के शिक्षा विभाग अफसरों से दिशा दिखाने की मांग की गई है। यहां पर उल्लेखनीय है कि बुधवार को हरियाणा बोर्ड की परीक्षा का अंतिम दिन था। शिक्षक बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी कर रहे थे, अब वीरवार से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की शुरुआत होने जा रही है।
दूसरी तरफ राज्य के अंदर 136 मॉडल संस्कृति स्कूल हरियाणा बोर्ड के स्थान पर सीबीएसई बोर्ड में कर दिए गए हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों की भी पहले हरियाणा बोर्ड में ड्यूटी थी, सीबीएसई की परीक्षा व उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में ड्यूटी लगा दी गई है। बुधवार को बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रिंसिपलों और शिक्षक नेताओं की ओर से धर्म संकट की स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के अफसरों से इस बारे में साफ साफ दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है। सूत्र बताते हैं कि औसतन एक-एक माडल संस्कृति स्कूल से दस-दस शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण परीक्षा के दिनों में भी इन स्कूलों में दूसरे बच्चों की पढ़ाई का काम प्रभावित हो रहा था, अब उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में हरियाणा बोर्ड औऱ सीबीएसई बोर्ड में डयूटी लगाए जाने के कारण शिक्षक धर्म संकट में हैं, कि वे कहां पर जाएं।
मामला संज्ञान में आया, कदम उठा रहे हैं : निदेशक
उधर, इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशक जे गणेशन ने पूछे जाने पर कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। जिसको लेकर व्यवस्था कर रहे हैं। ड्यूटी की जहां तक बात है, वो तो करनी ही होगी लेकिन एक व्यक्ति की दो जगह पर ड्यूटी नहीं लगे, इसका कोई समाधान कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS