परिवहन विभाग के आदेश के बाद ड्यूटी फेरबदल, रोडवेज बस स्टैंड पर जमे बैठे जूनियर कर्मचारी अब रूट पर देंगे ड्यूटी

महेंद्रगढ़। राज्य परिवहन के निदेशक के आदेश मिलने के बाद महेंद्रगढ़ जिलों में 74 कर्मचारियों की ड्यूटी में फेरबदल किया गया है। महाप्रबंधक की ओर से सीनियर कर्मचारियों की जगह जूनियर कर्मचारियों को रूट पर तैनात किया है।
बता दें कि अक्सर देखने में आता है कि रोडवेज विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत के कारण सीनियर कर्मचारियों को रूट पर ड्यूटी कराई जाती है तथा जूनियर कर्मचारी एडवांस काउंटर सहित अन्य जगह पर सीट बैठकर सीट पर काम कर रहें होते है। इसको लेकर आरोप- प्रत्यारोप की शिकायते कई बार सामने आ चुकी हैं।
राज्य परिवहन के निदेशक की ओर से जारी किए गए पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए है कि जूनियर कर्मचारियों को बुकिंग ब्रांच एवं एंडवास बुकिंग से हटाकर रूट पर लगाया जाएं। अक्सर देखने में आता है कि कई जूनियर कर्मचारी बुकिंग ब्रांच व एंडवास बुकिंग जैसे जगहों पर लगे रहते है। जबकि सीनियर कर्मचारी रूट पर ड्यूटी कर रहे होते हैं। नए निर्देश के अनुसार अब जूनियर कर्मचारी रूट पर चलेंगे। जबकि सीनियर कर्मचारी उनके स्थान पर कार्य करेंगे।
सभी बस स्टैंड इंचार्ज भी बदले
राज्य परिवहन के निदेशक के आदेश के बाद सभी बस स्टैंड के इंचार्ज भी बदग गए है। महेंद्रगढ बस स्टैंड इंचार्ज अब रूट पर ड्यूटी देंगे। उनके साथ पर परिचालक हवासिंह को टीएसआई शाखा से बस स्टैंड इंचार्ज बनाया गया है। बस स्टैंड इंचार्ज दादरी योगेश कुमार की ड्यूटी में बदलाव किया गया है उनकी स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। परिचालक देवेंद्र को मार्ग की जगह नारनौल बस स्टैंड इंचार्ज की ड्यूटी दी गई है। महीपाल को कनीना बस स्टैंड इंचार्ज बनाया गया है। चालक निरंजन को डीटीएस महेंद्रगढ़ से सतनाली बस स्टैंड इंचार्ज बनाया गया है। नांगल चौधरी बस स्टैंड से दिलसुख को नारनौल आउट गेट पर लगाया गया है।
बेहतर होगी परिवहन सुविधा
डिपो प्रधान अनिल भिलवाड़ा का कहना है कि महाप्रबंधक द्वारा जिन जूनियर कर्मचारियों के आफिस की बजाय रूटों पर जाने के आदेश दिए हैं, इससे लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जूनियर कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी सिफारिश के बलबूते आफिस में काम कर रहे थे और महाप्रबंधक ने महानिदेशक के आदेशों की पालना करते हुए सभी के आदेश मार्ग ड्यूटी के कर दिए हैं। लेकिन अभी भी कुछ सीनियर कर्मचारियों की मार्ग पर ड्यूटी है। जल्द ही महाप्रबंधक से मुलाकात कर रूट पर चलने वाले सीनियर कर्मचारियों की ड्यूटी में फेरबदल कराया जाएगा।
74 कर्मचारियों की ड्यूटी में किया फेरबदल
रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा का कहना है कि निदेशालय के आदेश अनुसार 74 कर्मचारियों की ड्यूटी में फेरबदल किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो और कर्मचारियों की ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा तथा कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS